आप लोगों ने सरकारी विभागों की गाड़ी को धक्का खाते हुए सड़कों पर बहुत देखा होगा. आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं. मगर कभी ट्रेन को धक्का लगाते देखा या सुना है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) जिले का है. ये घटना पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के भोपाल मंडल (Bhopal Circle) के इटारसी-हरदा के बीच टिमरनी स्टेशन के पास की है. जहां रेलवे ट्रैक और विद्युत लाइन सुधारने वाली टावर वैगन में अचानक तकनीकी दिक्कत आ गई. ऐसे में टावर वैगन को 50 के लगभग मजदूरों से धक्का देकर मेन रेलवे ट्रैक से हटाकर दूर लूप लाइन में खड़ा कराया गया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.